

हाई कोर्ट के निर्देश पर इस वर्ष गणेश विसर्जन और दुर्गा विसर्जन के दौरान कानफोड़ू आवाज वाले डीजे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई नजर आई थी, लेकिन विवाह के ईद सीजन में सड़कों पर धड़ल्ले से प्रतिबंधित डीजे देखे जा रहे हैं। एक लंबे अरसे से इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी। अब सिविल लाइन पुलिस ने जुलूस में डीजे बजाने वाले संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। सोनू डीजे और विजय डीजे के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उनके डीजे को जप्त किया गया है।

