बिलासपुर के व्यापार विहार क्षेत्र में गुरुवार सुबह उठाई गिरी की घटना हो गई। उठाईगीर व्यापारी का बैग लेकर फरार हो गए, जिसमें ढाई लाख रुपए थे। तोरवा वह संतोषी मंदिर के पास रहने वाले आलू प्याज के व्यापारी नारायण दास मोटवानी व्यापार विहार छोटी पार्किंग स्थित श्री महामाया ट्रेडिंग के संचालक है जो श्री गणेश ट्रेडिंग में खरीदारी के लिए पहुंचे थे। उनकी स्कूटी में एक बैग मौजूद था, जिसमें ढाई लाख रुपए थे । वे बातचीत कर ही रहे थे कि दो लोग उनका बैग लेकर गायब हो गए। व्यापारी नारायण दास मोटवानी ने बताया कि उनका पीछा 4 लोग कर रहे थे , जिन्होंने इस उठाई गिरी की घटना को अंजाम दिया है। बैग लेकर दो लोग भागते नजर आ रहे हैं। चारों उठाईगीर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुके हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची तारबाहर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को हासिल कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि उठाईगीर कैमरे में कैद हो चुके हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी।
व्यापार विहार में रोजाना करोड़ो रुपए का लेनदेन होता है और व्यापारी भारी रकम लेकर आना-जाना करते हैं। यही कारण है कि अक्सर उठाईगीर यहां वारदात को अंजाम देते हैं। व्यापारी ने जरा सी लापरवाही बरती नहीं कि उनकी चांदी हो जाती है। इस मामले में भी ऐसा ही हुआ है। घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।