

बच्चियों के साथ अब तो कम उम्र के बच्चे भी सुरक्षित नहीं रहे हैं। सीपत थाना क्षेत्र में ऐसे ही एक नाबालिक बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य किए जाने की खबर है। सीपत थाना क्षेत्र के रांक दर्री पारा में रहने वाला नाबालिक बच्चा अपने पड़ोसी गोलू गंधर्व के घर बर्थडे पार्टी में गया था। बुरी नीयत के साथ 27 वर्षीय कृष्णा गंधर्व उर्फ गोलू गंधर्व बच्चे को अपने साथ टॉयलेट ले जाने के बहाने सुनसान में ले गया जहां उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। इसकी जानकारी बालक ने घर लौटकर अपने पिता को दी ।जब पीड़ित लड़के के पिता ने आरोपी के घर जाकर उसके भाई शंटी और बंटी को यह बताया तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर गोलू गंधर्व रात 10:00 बजे लाठी लेकर पीड़ित परिवार के ही घर आ गया और उन्हें गाली गलौज करते हुए धमकाने लगा । इसकी शिकायत सीपत थाने में की गई थी। पुलिस ने मामले में विवेचना के बाद आरोपी गोलू गंधर्व को उसके घर रांक दर्रीपाड़ा से धर दबोचा, जिसके खिलाफ धारा 377 और 4 पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।
