

पचपेड़ी पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिस पर नाबालिक के साथ बलात्कार करने का आरोप है। थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिक लड़की 2 मार्च 2023 की शाम अचानक गायब हो गई। परिजनों ने ढूंढा पर जब उसकी कोई जानकारी नहीं हुई तो उसके अपहरण की शिकायत थाने में दर्ज कर दी । जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गायब लड़की का भुरकुंडा पचपेड़ी निवासी 19 वर्षीय अमित दास मानिकपुरी के साथ संबंध था। इसके बाद पुलिस ने अमीत दास मानिकपुरी का लोकेशन ढूंढना शुरू किया तो अमित दास मानिकपुरी राजस्थान के ग्राम मौलासार तहसील डीडवाना नागौर में पाया गया। पुलिस की टीम वहां पहुंची और अपहृत बालिका को अमित दास मानिकपुरी के कब्जे से बरामद किया। पुलिस बयान में नाबालिक ने बताया कि शादी करने की बात कह कर अमित दास मानिकपुरी उसे भगा ले गया था और उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और बलात्कार के साथ 4,6 पोक्सो एक्ट की धारा के तहत मामला पंजीकृत करते हुए उसे गिरफ्तार किया है।आरोप है कि अमित दास मानिकपुरी अपहृत नाबालिक बालिका का लगातार शारीरिक शोषण कर रहा था।
