घर मे घुसकर गाली गलौच, तोडफोड एवं मारपीट करने वाले आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में। प्रकरण में 2 महिला आरोपियाँ सहित सभी 4 आरोपी गिरफतार

** आरोपियो को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश

नाम आरोपीः- 1. अजय सारथी पिता शेखर सारथी उम्र 29 वर्ष सा० ईमलीभाठा सरकंडा, 2. शनि उर्फ राहुल सारथी पिता शेखर सारथी उम्र 36 वर्ष सा० ईमलीभाठा सरकंडा, एवं 02 महिला आरोपी

विवरण::- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राम स्नेह बांधे पिता विनोद कुमार बांधे उम्र 28 वर्ष सा० सतनामी नगर अमेरी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02.06. 2022 के रात्रि 09:00 बजे भुवन कुर्रे का मकान इमलीभाठा सरकंडा आया था कुछ समय बाद गुटखा लेने बाहर निकला पटेल दुकान वाले का लडका को 50 रूपये का नोट देकर 10 रूपये का गुटखा लेकर 40 रूपये वापस ले आना बोला, वहीं पास में खडे अजय सारथी किसको बे बोल रहा है कहकर गाली गलौज करने लगे और अजय सारथी की पत्नि, भाई शनि, और शनि की पत्नि आ गये और गाली गलौच देते हुये बाहर के दरवाजा को तोड़कर घर अंदर घुस गये हल्ला सुनकर भुवन लाल कुर्रे, मोहन दास ओगरे इकबाल कुर्रे, निकले अजय सारथी, उसकी पत्नि, शनि सारथी व शनि सारथी की पत्नि सभी मिलकर डण्डा ईंट, पत्थर से भुवन लाल, मोहन दास और इकबाल कुर्रे को मारपीट किये है की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया । मामले की सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती स्नेहिल साहू को दी गई जिस पर तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा श्री हरिशचंद्र टाण्डेकर के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपियो की पतासाजी कर उन्हे पकड़ा गया आरोपियो से पुछताछ करने पर दिनांक घटना को जुर्म स्वीकार किये आरोपी 1. अजय सारथी पिता शेखर सारथी उम्र 29 वर्ष सा० ईमलीभाठा सरकंडा, 2. शनि उर्फ राहुल सारथी पिता शेखर सारथी उम्र 36 वर्ष सा० ईमलीभाठा सरकंडा, एवं दो महिला आरोपियो सहित सभी 4 आरोपियो को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!