

मार्गशीर्ष मास के विशेष अवसर पर आज अगहन के तीसरे गुरुवार को प्राचीन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में लक्ष्मी जी का अभिषेक किया गया। इस अवसर पर उनका श्रृंगार किया गया। ललिता सहस्रनाम से फूल और अनार से अर्चन किया गया। इस उपलक्ष में 3 मीटर लंबा ध्वज चढ़ाया गया। लक्ष्मी जी को चांदी के कमल फूल चढ़ाए गए।
शाम को अगहन मास की कथा के पश्चात लोगों ने आरती कर प्रसाद प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम में मंदिर संचालक श्रीप्रपन्न मिश्रा सुहासिनी मिश्रा पंडित संतोष तिवारी दुर्गेश शुक्ला यजमान सनी सलूजा गोपाल रामानुज दास, आकृति पाण्डेय, नंदिता मिश्रा उपस्थित थे।

