बिलासपुर। इमली पारा निवासी स्वर्गीय सरजू प्रसाद नामदेव जी की धर्मपत्नी द्रोपदी बाई नामदेव का आज देर रात निधन हो गया। वे 80 वर्ष की थी । पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थी। वे अपने पीछे तीन पुत्र दो पुत्री नाती पोतो समेत भरापूरा परिवार छोड़ गई । उनका अंतिम संस्कार आज 15 दिसंबर दोपहर 12 बजे देवकीनंदन दीक्षित मुक्तिधाम सरकंडा में किया जाएगा । उनकी अंतिम यात्रा इमली पारा स्थित निवास से निकाली जाएगी। वे संतोष नामदेव ,अशोक नामदेव, धनराज नामदेव, सरस्वती श्रीवास्तव, बिंदु श्रीवास्तव की माता थी। हरिशंकर श्रीवास्तव तथा महेश श्रीवास्तव की सासू मां तथा शुभम नामदेव, श्रीयांशु नामदेव ,आदर्श नामदेव ,ओम नामदेव प्रखर नामदेव की दादी थी।