बालाघाट रेलवे स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्यों का सांसद ढाल सिंह बिसेन ने किया निरीक्षण , कार्य स्तर और गति से नजर आए संतुष्ट, अधिकारियों को दिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी

भारतीय आवागमन के सबसे बड़े और सुलभ साधन रेलवे को लगातार विकसित करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं जुटाने के लिए कई योजनाओं के तहत कार्य हो रहे है। इसी में से एक अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के 508 स्टेशनों के साथ मध्य प्रदेश के बालाघाट में भी पुराने स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। पुनरुद्धार के इस काम में सभी स्टेशनों को मॉडर्न और स्मार्ट बनाए जा रहे हैं। पिछले साल आरंभ हुई योजना के तहत बालाघाट में भी दो पहिया और फोर व्हीलर के लिए व्यवस्थित पार्किंग, भव्य प्रवेश द्वार, विकसित गार्डन ,प्रवेश और निकासी गेट को सुंदर बनाने के साथ दिव्यांगों के अनुकूल बनाने के अलावा प्लेटफार्म के शेड और मॉडल टॉयलेट का निर्माण किया जा रहा है। स्टेशन भवन को खूबसूरती देने फ्रंट एलिवेशन पर भी काम जारी है । लोकसभा चुनाव से पहले योजना का लोकार्पण किया जाना है। यही कारण है कि योजना के तहत द्रुत गति से कार्य चल रहा है।

कार्य की प्रगति के निरीक्षण के लिए शुक्रवार को बालाघाट सांसद ढाल सिंह बिसेन रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने बारीकी से एक-एक कार्य का निरीक्षण किया और निर्माण संबंधी जानकारियां जुटाई। श्री बिसेन पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर इस बात से संतुष्ट हुए कि यहां पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान है। वहीं उन्होंने बालाघाट स्टेशन पर जारी निर्माण कार्यों के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। बालाघाट स्टेशन पर एक एफओबी मौजूद है यात्रियों की सुविधाओं के लिए एक और फुट ओवर ब्रिज बनाने को लेकर भी उन्होंने रेलवे के अधिकारियों के साथ चर्चा की।
बालाघाट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के खानपान के लिए मौजूद स्टॉल में भी वे पहुंचे, जहां महिला स्वसहायता समूह के वेंडर द्वारा स्टॉल का संचालन किया जाता है, जिन के द्वारा घर में तैयार सामग्री यात्रियों को उपलब्ध कराई जाती है। सांसद ढाल सिंह बिसेन ने फ़ूड स्टॉल से पॉपकॉर्न खरीद कर उसका स्वाद लिया । उन्होंने रेलवे अधिकारियों और निर्माण कार्य में लगे ठेका कंपनी के प्रतिनिधि से कहा कि वे यह कार्य स्वयं को एक यात्री समझ कर करें ताकि बालाघाट रेलवे स्टेशन से गुजरने वाला हर यात्री संतुष्ट होकर गुजरे।


शुक्रवार को बालाघाट रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के लिए पहुंचे सांसद ढाल सिंह बिसेन जारी निर्माण कार्यों की गति और प्रगति से संतुष्ट नजर आये। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी हर्ष जताया कि बालाघाट रेलवे स्टेशन में यात्री गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे का अभूतपूर्व विकास किया जा रहा है। चुनिंदा 508 रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह विकसित करने की योजना है। छोटे स्टेशनों को भी सुविधा संपन्न बनाया जा रहा है ताकि यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर किसी तरह की असुविधा न हो। इस दौरान मंडल के रेलवे अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!