

हाथी चोरी करने वाला नाबालिक पकड़ा गया। मामला देवरी खुर्द का है। अक्टूबर महीने में देवरी खुर्द में रहने वाले प्रवेंद्र बुंदेला के घर से किसी ने अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें मौजूद सोने चांदी के जेवर, नगदी रकम और चांदी का एक हाथी चोरी कर लिया था। इसकी रिपोर्ट तोरवा थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी बीच उसे मुखबिर से महत्वपूर्ण सूचना मिली, जिसके बाद एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसने देवरीखुर्द में चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। उसकी निशानदेही पर उसके कब्जे से चांदी का हाथी, चांदी के पायल ,चांदी की अंगूठी ,सोने का टॉप्स, सोने की फुल्ली आदि जप्त किया गया। पुलिस की जांच में यह पता चला कि यह आरोपी लगातार चोरी कर रहा है, लेकिन कानून में मौजूद दरार की वजह से वह बार-बार बच निकलता है। सच तो यह है कि अधिकांश मामलों में नाबालिकों की संलिप्तता होती है लेकिन उन्हें सख्त सजा ना होने से वे वापस बार-बार अपराधों को अंजाम देते हैं। इस पर गंभीरता से निर्णय लेने की आवश्यकता है।
