

जैसे की उम्मीद की जा रही थी राज्य में सत्ता बदलने के बाद पुलिस महकमें में भी फेरबदल का दौर शुरू हो गया है। बिलासपुर जिले के भी कुछ थानों के प्रभारी बदले गए हैं। बुधवार शाम को जारी आदेश में पचपेड़ी थाना प्रभारी विवेक पांडे को यातायात विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वही गोपाल कृष्ण सतपथी कोनी थाना प्रभारी बनाए गए हैं ।कोनी थाना के प्रभारी पौरुष पुर्रे को जीविशा का प्रभार दिया गया है। यातायात विभाग से उमेश कुमार साहू को हटाकर हिर्री थाने का प्रभारी बनाया गया है। हिर्री थाना प्रभारी हरीश तांडेकर को रक्षित केंद्र भेज दिया गया है। उप निरीक्षक गिरधारी साव को सिविल लाइन से मोपका और ओमप्रकाश कुर्रे को मोपका से पचपेड़ी भेजा गया है। इनके अलावा भी कई उप निरीक्षक , प्रधान आरक्षक और आरक्षको का भी तबादला सूची जारी किया गया है। देखिए पूरी सूची-



