
यूनुस मेमन

पिकनिक मनाने के दौरान दो ग्रुप के बीच हुए मारपीट के मामले में एक और फरार आरोपी को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पांच आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुके हैं। अब पुलिस ने माता चौरा सरकंडा में रहने वाले अमित उर्फ पंडा केवट को गिरफ्तार किया है। मामला 6 नवंबर का है। जब कहरा पारा रतनपुर में रहने वाला नितेश कहरा अपने दोस्तों उद्धव बरिहा, संजय सिदार, उदित आर्मो के साथ रतनपुर के दुलहरा तालाब में पार्टी मना रहा था। पास ही में कुछ और लोग भी पिकनिक मना रहे थे। यह लोग आपस में हंसी मजाक कर रहे थे। इसी दौरान एक दूसरे पर कुछ कमेंट किया गया। पास में पिकनिक मना रहे लोगों को लगा कि ये उनको गाली गलौज कर रहे हैं , जिस पर उन लोगों ने नितेश और उसके दोस्तों को गाली देना शुरू कर दिया। जब उदित आर्मो ने उन्हें गाली देने से मना किया तो दुर्गेश साहू, राजू यादव और उनके साथियों ने जान से मारने की नियत के साथ लात घूंसे से मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं जान लेने की नीयत से पास में रखे चाकू से उदित के पेट और सीने में जान लेवा हमला कर दिया, जिससे उदित वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। उदित के दोस्तों ने किसी तरह बीच बचाव किया और घायल को रतनपुर अस्पताल लाया जहां बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया। इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि एक आरोपी अमित केंवट फरार था, जिसे अब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी जप्त किया गया है।
