
आलोक मित्तल

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में एक हफ्ते के भीतर दूसरी मौत हुई है। यह मौत भी कबड्डी मैच के दौरान हुई है।
इन दिनों छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभागी देसी खेलों में हाथ आजमा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अधिकांश खिलाड़ी गैर प्रशिक्षित और उम्रदराज भी है। कई सालों बाद अचानक खेल में हाथ आजमाने की वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही है। बताया जा रहा है कि कोंडागांव के मांझी पूरा पटेल पारा में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान खेले जा रहे कबड्डी मैच के दौरान महिला खिलाड़ी शांति मंडावी पति उमेश मंडावी के सर पर चोट लगी और वह बेहोश हो गई, जिसे उसके परिजन कोंडागांव अस्पताल ले गए, जहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया।

रायपुर में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इससे पहले रायगढ़ जिले के भालू मार में 32 वर्षीय ठंडा राम मालाकार की भी कबड्डी मैच के दौरान मौत हुई थी। हफ्ते भर के भीतर दूसरी मौत के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर जांच की आवश्यकता है। वही आदिवासी महिला शांति मंडावी की मौत के बाद उसके पति उमेश मंडावी ने व्यवस्थाओं को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं।
