

एसपी के आदेश के बाद से कोटा पुलिस लगातार गुम इंसानों को देशभर से ढूंढ निकाल रही है। 6 जुलाई 2022 को कोटा थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिक घर में किसी को बताएं बगैर कहीं गायब हो गई । परिजनों ने आशंका जताया है कि उसकी बहन को बहलाफुसला कर कोई भगा ले गया है। पुलिस लगातार उसकी खोजबीन करती रही। इसी दौरान कोटा पुलिस को जानकारी हुई कि गायन बालिका जांजगीर चांपा के कापन में है । पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, जहां नाबालिक से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह अपने परिजनों से नाराज होकर ही घर से भाग गई थी। पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द किया है।

इसी तरह जुलाई महीने में ही 16 साल की एक नाबालिक को कोई बहलाफुसला कर भाग ले गया था। पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर उसे ढूंढ रही थी। पुलिस जांच में पता चला कि अपहृत बालिका पुणे महाराष्ट्र में है, जिसके बाद एक टीम पुणे पहुंची। जहां टांडा, थाना कोटा निवासी संजय नेताम के पास से उस बालिका को बरामद किया गया। पुलिस ने संजय नेताम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। इधर घर से भागी नाबालिक को उसके परिजनों ने अपने साथ रखने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उसे सीडब्लूसी बिलासपुर भेज दिया गया है।
