एक तरफा प्रेम में पागल आशिक ने कॉलेज छात्रा पर किया था जानलेवा हमला, पुलिस ने आरोपी को कर लिया गिरफ्तार

कोटा में कॉलेज छात्रा पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोटा के निरंजन केशरवानी कॉलेज में पढ़ाई करने वाली कलार तराई निवासी छात्रा कुमारी हेमा सिंह, उम्र 21 वर्ष अर्थशास्त्र प्रथम सेमेस्टर की नियमित छात्रा है। रोज की तरह 4 दिसंबर को भी वह कॉलेज पहुंची थी। कॉलेज खत्म होने के बाद दोपहर को वह अपने घर लौट रही थी । वह कोटसागरपारा कोटा कॉलेज के पास दोपहर करीब 2:00 बजे पहुंची थी कि तभी साजापाली खैर झिंटी में रहने वाला योगेश साहू उर्फ मोटू साहू ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके साथ विवाद करने लगा। इसी दौरान योगेश साहू ने अपने पास मौजूद चापड़ से हत्या करने के नियत से हेमा सिंह पर कई वार कर दिए, जिससे उसके सर, गर्दन और शरीर के अन्य हिस्से पर गंभीर चोट लगी और वह वहीं जमीन पर गिर गई। इसकी सूचना सहपाठी मनु राजपूत समेत अन्य छात्र-छात्राओं को हुई , जिन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर बाइक की मदद से हेमा सिंह को कोटा अस्पताल पहुंचाया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पहले बिलासपुर के सिम्स ले जाया गया। फिलहाल एक निजी अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।
पुलिस इस मामले में फरार योगेश साहू की तलाश कर रही थी। उसे पता चला कि योगेश मुंगेली नाका के पास छुपा हुआ है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि योगेश साहू हेमा सिंह के साथ ही पढ़ाई करता था लेकिन पिछले साल वह फेल हो गया था। योगेश साहू , हेमा से एक तरफा प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन हेमा ने शादी से मना कर दिया था। बदले की आग में जल रहा योगेश साहू अपने बैग में चापड़ लेकर हेमा की हत्या करने की नीयत से कॉलेज गया था। घर लौटने के दौरान पहाड़ी रास्ते में उसे हेमा अकेली मिल गई तो उसने एक बार फिर से शादी का प्रस्ताव रखा। जब हेमा ने इनकार कर दिया तो उस पर जानलेवा हमला किया और फिर भाग गया।
पुलिस ने योगेश साहू को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार भी बरामद कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!