शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-तरेगांव(जंगल)में 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया तत्पश्चात विद्यालय की शाला नायिका कुमारी गायत्री विश्वकर्मा के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया 11वीं के छात्र गोवर्धन यादव के द्वारा एन.एस.एस. के लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा कुमारी अन्नपूर्णा गढ़ेवाल के द्वारा पर्यावरण विषय पर अपनी विचार व्यक्त करते हुए कहा की हम सभी का दायित्व है कि अधिक से अधिक पौधा रोपण कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें एन.एस.एस. के प्रेरक उद्बोधन – सूखी धरती करे पुकार; वृक्ष लगाकर करो सिंगार l के साथ अपनी बात समाप्त की
इस अवसर पर व्याख्याता वी.आर.वर्मा ने कहा कि राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना एक सक्रिय कार्यक्रम है इसकी गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित में कार्य करते हैं
एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी द्वारिका यादव द्वारा एन.एस.एस. के उद्देश्य, लक्ष्य , स्थापना ,प्रतीक पुरुष नियमित गतिविधि विशेष शिविर एवं प्रमाण पत्र के संबंध में विस्तार से बताया गया
एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों के द्वारा स्वच्छता के लिए रैली निकाल कर पोस्टर बैनर स्लोगन एवं नारों के माध्यम से अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया
एन.एस.एस. के पूर्व स्वयंसेवकों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया इनमें वरिष्ठ स्वयंसेवक जितेंद्र धुर्वे, दलीचंद मेरावी, सुखराम धुर्वे, वासुदेव धुर्वे ,चंद्रकुमार मेरावी, अखिलेश पंडावर ,मोहित कुमार धुर्वे, उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारहवीं कॉमर्स के छात्र गोवर्धन यादव के द्वारा किया गया