मतदाता बनकर मतदान करना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य—नायब तहसीलदार रतनपुर

शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में दिनांक 25.11.2022 को Systematic Voter’s Education and Electoral Participation (SVEEP) के अंतर्गत मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के स्वीप तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सूर्यप्रकाश केशकर,तहसीलदार, रतनपुर तहसील तथा मास्टर ट्रेनर श्री राजेश सोनी व्याख्याता,नूतन सोनी बालक उच्चतर माध्यमिक शाला,रतनपुर ने विद्यार्थीयों को मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राजकुमार सचदेव ने विद्यार्थियों को मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाकर वे जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य पूर्ण कर सकते हैं। मास्टर ट्रेनर श्री राजेश सोनी ने बताया कि चुनावों में केवल 60 से 65% ही मतदान होता है। इसका एक कारण है कि नवीन मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने से चूक जाते हैं। उन्होंने विद्यार्थीयों को मतदाता सूची में नाम शामिल करने की प्रक्रिया समझाते हुए बताया कि प्रजातंत्र में भाग लेने के लिए 18 वर्ष का होना काफी नहीं मतदाता सूची में नाम जुड़वाना अनिवार्य है। नाम जुड़वाने के लिए वे ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म 6 भरें तथा आयु प्रमाण पत्र के लिए दसवीं की अंकसूची संलग्न करें। किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए सम्बन्धित BLO से मदद लें। श्री सूर्यप्रकाश केशकर, तहसीलदार रतनपुर ने अपने उत्साहवर्धक संबोधन में विद्यार्थियो से पूछा कि कितने लोगो का वोटर आईडी है और कितने लोगो का नहीं है, अगर 18 वर्ष के हैं और नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है तो वे गूगल प्ले स्टोर में जाकर वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करें। नया नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6- आयु प्रमाण , परिवार वालों के वोटर आइडी क्रमांक तथा पता का प्रमाण पत्र सहित भरें। फॉर्म 6b आधार को वोटर आईडी से लिंक करने हेतु भरें। फॉर्म 7 नाम कटवाने के लिए (मृत व्यक्तियों की दशा में) तथा फॉर्म 8 कुछ सुधार आदि करने के लिए भरें।सशक्त लोकतंत्र के लिए आप सभी को मतदाता बनकर मतदान करना आवश्यक है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार लहरे जी ने विद्यार्थियों को समझाया कि प्रजातंत्र में भाग लेने के लिए मतदान करना अनिवार्य है। जो मतदान प्रक्रिया से नहीं जुड़ते वे देश के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन नहीं करते हैं। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महाविद्यालय की स्वीप नोडल अधिकारी डॉ जया चावला ने बताया कि प्रशासन तथा महाविद्यालय के द्वारा निरंतर मतदाता सूची में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे एक व्यक्ति एक ही वोट दे और मतदान का महत्व बना रहे। विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए डॉ जया चावला ने कहा कि सभी स्वयं भी मतदान करें और देश के निर्माण में योगदान करें साथ ही अपने परिवार और गांव में भी मतदाता जागरूकता फैलाएं। विद्यार्थी चुनाव प्रक्रिया को समझें और जागरूक रहें। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. आनंद कौशिक,प्रो. देवलाल उइके,सुश्री अर्पणा गौतम,डा.जितेन्द्र साहू कार्यालयीन कर्मचारियों समेत सभी कक्षाओं के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन स्वीप कैंपस एम्बेसडर कु चंद्रमुखी सिंह राजपूत ने किया तथा तकनीकी सहयोग श्री सूरज नामदेव, श्री सुरेन्द्र भार्गव तथा कैंपस एम्बेसडर श्री आशीष कुमार ने प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!