

बिलासपुर में अपहरण का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें विंग्स इंस्टीट्यूट के मालिक हेमंत गुप्ता दावा कर रहे हैं कि कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट किया और उन्हें अगवा कर लिया, जबकि जिस कार में उन्हें अगवा करने का दावा किया जा रहा है उसकी मालकिन महिला दावा कर रही है कि उनकी कार सुबह से घर के बाहर ही खड़ी है और कहीं नहीं निकाली।
हेमंत गुप्ता हर मंगलवार को हनुमान मंदिर पूजा करने जाते हैं। इस मंगलवार को भी वे रात करीब 9:00 बजे पूजा कर मंदिर से लौट रहे थे तभी सामने से आ रही है कार ने उन्हें टक्कर मार दी। नाराज होकर उन्होंने कार ठीक से चलाने की बात कही तो कार चला रहा युवक बाहर निकल आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। इतने में उसके दोस्त और साथी भी कार से उतरे और उन लोगों ने हेमंत गुप्ता के साथ मारपीट करते हुए उन्हें जबरन अपनी कार में बैठा लिया और कार को लेकर इमली पारा की तरफ मुड़ गए।
दावा किया जा रहा है कि इसी दौरान हेमंत गुप्ता ने किसी तरह कार से कूद कर अपनी जान बचाई।
शिकायत में कहा गया है कि उन लोगों ने हेमंत गुप्ता को जान से मारने का भी प्रयास किया लेकिन हेमंत गुप्ता पत्थर से उन पर हमला कर अपनी जान बचाकर भाग गए। इसी बीच उन्होंने कार का फोटो भी क्लिक कर लिया। कार क्रमांक सीजी 10 BG 7776 एक महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है। जब पुलिस उनके घर पहुंची तो कार घर के बाहर खड़ी थी और महिला ने दावा किया कि सुबह से ही यह कार घर के बाहर ही खड़ी है। इधर हेमंत गुप्ता कह रहे हैं कि युवक उनकी सोने की चेन भी लूट कर ले गए। दोनों पक्ष के दावे अलग-अलग है। इसके कारण मामला संदिग्ध जान पड़ रहा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
