रायपुर – छग अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष के तत्कालीन निज सचिव नीलकांतमनी पटेल को चेक बाउंस मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायपुर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है । कोर्ट ने रायगढ़ पुलिस को गिरफ्तार कर पेश करने के निर्देश दिए है । आरोपी फरार है पुलिस को उसकी सरगर्मी से तलाश है । आयोग के पूर्व अध्यक्ष के निज सचिव ने राजनैतिक पहुच का हवाला देकर कई लोगो से ठगी की है । आम लोगो के साथ साथ अधिकारियों को भी को भी चूना लगाया है । रायपुर ही नही रायगढ़ , जांजगीर और बिलासपुर के लोगों को भी अपने झांसे में लेकर लाखों रुपये का चूना लगाया है सबको ब्लेंक चेक देकर रकम लेकर फरार है । उनके खिलाफ़ अन्य कोर्ट में भी चेक बाउंस के मामले लंबित है लेकिन तामील नही होने के कारण पेंडिंग है लेकिन रायपुर कोर्ट में वह एक बार उपस्थित होकर पेशी से नदारद था कोर्ट ने इसे गम्भीरता से लेकर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए है । सूत्रों के अनुसार वह अपने आपको मंत्रालय के बड़े बड़े अधिकारियों से नजदीकी बताकर किसी से सर्विस लगाने, पोस्टिंग ट्रांसफर के नाम पर पैसे लिए है लेकिन किसी का काम नही हुआ । लाखों रुपये लेकर वह फरार है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!