श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर सुभाष चौक सरकण्डा बिलासपुर छत्तीसगढ़ में विश्व कल्याण देश एवं प्रदेश की सुख शांति समृद्धि खुशहाली के लिए18 जून 2023से चल रहे श्री पीताम्बरा हवनात्मक महायज्ञ की पूर्णाहुति देव दीपावली कार्तिक पूर्णिमा के दिन 27 नवंबर 2023 को संपन्न हुआ। श्री पीतांबरा पीठ और बिलासपुर के लिए दूसरी बड़ी खबर यह है कि पीताम्बरा पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज होटल प्रेसिडेंट अहमदाबाद में होने जा रहे 33वां वैश्विक गुप्त विज्ञान शिखर सम्मेलन 2023 ज्योतिष महाकुंभ मे विशेष वक्ता के रूप में सम्मिलित होने 29 नवंबर को रायपुर से हवाई मार्ग के द्वारा प्रस्थान करेंगे, जहाँ 30 नवंबर,1और 2 दिसंबर 2023 को बतौर वीआईपी सम्माननीय अतिथि के रूप में व्यख्यान देंगे।
साथ ही साथ वे इस अवसर पर पीताम्बरा हवनात्मक महायज्ञ का भस्म का वितरण करेंगे।पीताम्बरा पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने बताया कि दश महाविधाओं में आठवी महाविधा माँ बगलामुखी देवी है। जिनका हवनात्मक महायज्ञ संपन्न किया गया है जिसका पवित्र अभिमंत्रित भस्म जरूरतमंदो को बीज मंत्र उच्चारण के साथ प्रदान किया जायेगा।इस पवित्र भस्म का तिलक लगाने से वातावरण पवित्र और संतुलित होता है। घर की देहलीज पर छिड़कने से या अग्नि कोण या रसोई में रखने से घर का वातावरण पवित्र और संतुलित होता है तथा घर की नकारात्मक ऊर्जा का दमन होता है। कोर्ट केस और कम्पीटिशन के दौर में जातक को सक्षम और ऊर्जावान बनाती हुई। ये महाशक्ति एक सौभाग्य को जन्म देती है। राष्ट्रीय सम्मेलन में आचार्य डॉक्टर दिनेश चंद्र जी महाराज का व्यख्यान देना बड़ी उपलब्धि है, विशेष बात यह है कि वे इस दौरान प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा के साथ मंच साझा करेंगे।