तखतपुर क्षेत्र में हथियार लेकर लोगों को डराने वाले बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है। टाउन एवं देहात पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम चितावर में आरोपी गणेश वीरको द्वारा चाकू लेकर घूमने और आम लोगों में दहशत फैलाने की सूचना मिली। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी ग्राम चितावर निवासी 32 वर्षीय गणेश वीरको को गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
तखतपुर पुलिस ने ऐसी एक गायब नाबालिक किशोरी को भी ढूंढ निकाला है जो पिछले साल 8 दिसंबर को घर में बिना बताए कहीं चली गई थी। पुलिस अपहरण का मामला पंजीबद्ध कर उसकी तलाश कर रही थी। करीब 1 साल बाद पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला। जिसे परिजनों के सुपुर्द किया गया है। वहीं पुलिस कानूनी कार्रवाई भी कर रही है।