

रेलवे परिक्षेत्र को सुरक्षित रखने के दृष्टिकोण से आप बिलासपुर रेल मंडल के द्वारा पूरे रेलवे परीक्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे से कैद किया जा रहा है दरअसल बिलासपुर रेल मंडल का परी क्षेत्र काफी बड़ा है ऐसे में हर क्षेत्र की रखवाली कर पाना मुमकिन नहीं हो रहा था जिसे देखते हुए अब बिलासपुर रेल मंडल के द्वारा विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं जिससे एक ही स्थान से बैठकर पूरे परी क्षेत्र की मॉनिटरिंग की जा सके रेलवे ने 12 खोली चौक बड़ा गिरजाघर चौक तितली चौक रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट बिलासपुर रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर लगभग 100 से अधिक कैमरे लगाए हैं जिसके लिए बिलासपुर रेल मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय में एक मॉनिटरिंग रूम बनाया गया है जहां सभी कैमरे को एक ही स्थान पर बैठकर मॉनिटरिंग की जा सकेगी गौरतलब है कि रेलवे परिक्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों के साथ विभिन्न घटनाएं पिछले कुछ समय में सामने आई है जिसे देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है अब यह कैमरा दिन के साथ-साथ रात में भी रेलवे परिक्षेत्र की निगरानी करेंगे क्योंकि यह कैमरा पूरी तरह से नाइट विजन कैमरा है इसके अलावा आने वाले समय में बिलासपुर रेल मंडल रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा रेलवे पोस्ट में भी कैमरा लगाए जाएंगे क्योंकि मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सभी रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट में सीसीटीवी कैमरा सुसज्जित किया जाए जिससे यहां होने वाली हर कार्यप्रणाली की गतिविधियों को देखा जा सके

जाहिर तौर पर आधुनिक तकनीक के माध्यम से रेलवे अब सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर रही है जिसका नतीजा है कि रेलवे परिक्षेत्र के साथ अब रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट को भी आधुनिक से जोड़ा जा रहा है जाहिर तौर पर जिस तरह से रेलवे नहीं कैमरों के माध्यम से अब पूरे परी क्षेत्र के साथ पोस्ट की निगरानी करने का निर्णय लिया है वह निश्चित की पारदर्शिता कार्यप्रणाली को सामने तो रखेगी की साथ ही क्षेत्र में होने वाली आपराधिक गतिविधियों को भी रोकथाम करने में मदद करेगी इस योजना को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पिछले दिनों रेलवे में एक भयानक आग लग गई थी जिसके कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है ऐसे में अब रेलवे कैमरे के माध्यम से क्षेत्र में पूरी तरह से निगरानी रखने आधुनिक प्रणाली का सहारा ले रही है

