

युवक को शक था कि उसकी प्रेमिका उसके साथ बेवफाई कर रही है और उसका किसी और युवक के साथ प्रेम संबंध है । इसी शक पर उसने अपनी ही प्रेमिका का सर पत्थर से कुचलकर उसकी जान ले ली।
बापू नगर में रहने वाले 19 वर्षीय यश खुरसैल ने 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और इन दिनों वह आवारागर्दी करता था । उसका नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ प्रेम संबंध था। बताते हैं कि दोनों के बीच काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन इस बीच यश को यह शक होने लगा था कि उसकी प्रेमिका उसके साथ बेवफाई कर किसी और के साथ संबंध बना रही है।

शनिवार शाम को यश अपनी प्रेमिका को किसी का जन्मदिन मनाने के नाम पर सिलपहरी स्थित हरदी रोड के राधे इंडस्ट्रीज के पास ले गया। वहां दोनों के बीच इसी बात पर विवाद हुआ। गुस्से में यश ने अपनी प्रेमिका का गला दबा दिया। फिर पत्थर से उसका सर कुचल कर उसकी हत्या कर दी। उसके शव को वहीं छोड़कर वह आसपास भटकता रहा और फिर घर लौट आया।
इधर युवती के घर नहीं लौटने पर उसके परिजन परेशान होते रहे। रविवार सुबह हत्यारा यश खुद तोरवा थाने पहुंच गया और आत्मसमर्पण करते हुए हत्या की बात कबूल की। तोरवा पुलिस ने उसे सिरगिट्टी पुलिस के हवाले कर दिया।

