

सोमवार को श्री गुरु नानक देव जी का 554 वा पावन प्रकाश पूरब दिवस मनाया जाएगा। गुरु नानक जयंती पर गुरु नानक स्कूल स्थित महाराजा रणजीत सिंह सभागार में विशेष दीवान सजाया जाएगा, जहां हजूरी रागी जत्था भाई बलवीर सिंह, मुख्य ग्रंथि भाई मानसिंह जी बड़ला, लुधियाना के भाई गुरप्रीत सिंह जी और चंडीगढ़ के भाई नवनीत सिंह जी द्वारा शबद कीर्तन की प्रस्तुति दी जाएगी। दीवान की समाप्ति पश्चात गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।

श्री गुरु नानक जयंती के अवसर पर शाम को बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन शाम 6:00 बजे से 8:00 तक किया जाएगा, तत्पश्चात रात 12:00 बजे तक हजूरी रागी जथा शबद कीर्तन की प्रस्तुति देंगे। शनिवार को भी हजूरी रागी जत्था द्वारा गुरु नानक स्कूल स्थित महाराजा रणजीत सिंह हॉल में शबद कीर्तन की प्रस्तुति दी गई। इससे पहले शनिवार को सेंट्रल गुरुद्वारा गोड़ पारा से गुरु नानक स्कूल तक नगर कीर्तन जुलूस निकाला गया, जहां पंजप्यारो की अगवाई और श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सरपरस्ती में गुरुनाम जपते हुए सिख पंथ के लोग दयालबंद पहुंचे। रास्ते भर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत सत्कार किया गया।

गुरु नानक जयंती पर स्वास्थ्य शिविर
गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद गुरुद्वारा में लिवर रोग जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। 27 नवंबर सुबह 9:00 से शाम 4:00 तक आयोजित इस शिविर में हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी की निशुल्क जांच और फैटी लीवर के मरीजों की फाइब्रो टच की निशुल्क जांच की जाएगी, जिसका अग्रिम पंजीयन किया गया है । जी आई हेल्थ फाउंडेशन और लीवर एवं गैस्ट्रो सेंटर द्वारा सिक्ख समाज के लिए आयोजित लिवर रोग शिविर में अंचल के वरिष्ठ इंट्रो गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर देवेंद्र सिंह और उनकी टीम अपनी सेवाएं देंगे। बिलासपुर में श्री गुरु नानक जयंती की तैयारी पूरी कर ली गई है। उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने हजारों लोग गुरु नानक स्कूल पहुंचेंगे।
