रेलवे क्षेत्र के पार्षद mic सदस्य अजय यादव जी के प्रयास पर बिलासपुर नगर निगम के सौजन्य से गजरा चौक रेलवे के टाइप टू क्वार्टर्स के मैदान में छोटे बच्चों के खेलने एवं मनोरंजन हेतु झूला सहित विभिन्न खेलकूद समान लगाने के लिए भूमि पूजन किया गया है जिसमें प्रमुख रुप से रेलवे चेत्र के पार्षद एमआईसी सदस्य अजय यादव एवं मजदूर कांग्रेस के मंडल समन्वय श्री बी कृष्ण कुमार जी श्रीनिवास राव जी नरेश कुर्रे जी एवं टाइप टू कॉलोनी के नेता शुभम भाई चितरंजन जी सहित अन्य सभी उस कॉलोनी के निवासी गण मौजूद रहे । भूमि पूजन उपरांत अजय यादव ने कहा है आज मुझे जो राजनीति या जहां भी सम्मान मिलता है वो आप लोगो के चुनाव में जीत दिलाने से ही मिला है आप लोगो ने मुझे भले ही 5 साल के लिए चुना है लेकिन आजीवन इस जीत के लिए मैं रेलवे क्षेत्र वासियो मतदाताओं का ऋणी रहूंगा ।
मेरे कार्यकाल का आधा समय करोना में बीत चुका है आधा समय ही बचा है
लेकिन आने वाले दिनों में मेरी प्राथमिकता होगा कि रेलवे के हर कॉलोनी के पार्क में बच्चो के लिए झूला सामान ,एवम महिलाओं के लिए ओपन जीम का सामान के अलावा अन्य जो भी कार्य मुझे सेवा करने का आदेश मिलेगा अवश्य ही करने का प्रयास करूंगा ।
इस नेक कार्य के लिए महिला पुरुष युवा बच्चों सहित सभी कॉलोनी वासियों ने पार्षद अजय यादव का हृदय से आभार जताया है