प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ॐ शांति कॉटेज हेमूनगर बिलासपुर के तत्वाधान में उपचार की कला और विज्ञान कार्यक्रम आयोजित किया गया lजिसमे मुख्य अतिथि डॉक्टर श्री उमेश भुवाने (फिजिओथैरिपीस्ट) ,श्रीमती रुपाली विश्वास (शिक्षिका, होली क्रॉस स्कूल लाल खदान)
व आस पास के गांव से आये हुए लोग उपस्थित थे l डॉ.भुवाने जी ने विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए सही खान पान, सही जानकारी, व व्यवस्थित जीवन शैली के महत्व के बारे मे अवगत कराया l
तत्पश्चात श्रीमती विश्वास मैडम जी ने नियमित शारीरिक व्यायाम व व्यवस्थित दिनचर्या के बारे मे जानकारी दी । मुख्य अतिथि को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मान किया गया । सेवा केंद्र संचालिका राजयोगिनी लता दीदी जी ने आशीर्वचन के रूप में शरीर के साथ आत्मा का भी ख्याल रखने की सलाह देते हुए परम पिता परमात्मा का परिचय दिया ।
अंत में बी के चिरंजीवी भाई जी ने स्वर्णिम भारत को लाइट शो के माध्यम से दिखाकर सबको आनंदित किया ।