सूने मकानो को निशाना बनाने वाले दो चोर पुलिस के हाथ लगे , टिकरापारा क्षेत्र में नशे का सौदागर पकड़ा गया, तो वही कोनी पुलिस ने पकड़ा अवैध महुआ शराब बेचने वाले को

सूने मकानो को निशाना बनाने वाले दो चोरों को पकड़ने में सिरगिट्टी पुलिस को कामयाबी मिली है। क्षेत्र में हो रही चोरियों को लेकर पुलिस संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राहुल साहू उर्फ़ बजरंगी और उसका साथी महेश साहू उर्फ़ मोटा रात में लोहे का रॉड लेकर घूम रहे हैं । संदेह होने पर दोनों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। रुचिका विहार के पास घेराबंदी कर पकड़े गए दोनों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो इन लोगों ने शारदा मंदिर के पास किराना दुकान से साबुन ,सिगरेट गुटका पैकेट, गिफ्ट आइटम और शिव मंदिर नयापारा सिरगिट्टी में सूने घर से चांदी का पायल, बिछिया सीलिंग फैन, नगदी ₹8000 और रुचिका विहार में एक घर से फ्रिज, टीवी, गैस सिलेंडर, सोने चांदी के जेवर चोरी करना बताया। यह लोग लोहे के रॉड से ताला तोड़कर घरों में घुसते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का गैस सिलेंडर, फ्रिज, टीवी 3 जोड़ी चांदी का पायल, बिछिया ,नहाने का साबुन , गिफ्ट आइटम आदि बरामद किया है। चोरों ने चोरी के ₹8000 खर्च कर डाले थे। चोरों के पास से कुल 1 लाख 20000 रुपए की सामग्री जप्त की गई है। इस मामले में पुलिस ने राहुल साहू और महेश साहू को गिरफ्तार किया है ।

इधर सिटी कोतवाली पुलिस ने डीपी कॉलेज के पास टिकरापारा में रहने वाले विशाल उर्फ पाडे खटीक के पास से एक किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत ₹13,000 है। आरोपी के पास से 21 नग कोडिन युक्त कफ सिरप भी बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 3120 रुपए है। इसके अलावा नशीले पदार्थ बेचने से हांसिल 850 रुपए भी पुलिस में बरामद किये है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद टिकरापारा मामा भांजा तालाब के करीब रहने वाले विशाल खटीक के ठिकाने पर छापा मारा तो उसके पास से गांजा और नशीला कफ सिरप मिला, जिसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

इधर कोनी पुलिस ने मोहार पारा ग्राम निरतु निवासी तीज राम यादव के पास से 42 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया। निजात अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर तैनात कर रखा है, जिससे जानकारी मिली थी कि तेज राम यादव उर्फ गोंदू यादव के पास जरीकेन में भारी मात्रा में शराब है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 42 लीटर शराब जप्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!