
आलोक

गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बीएसएफ के विशेष विमान से रायपुर पहुंचे। यहां उन्होंने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इससे पहले एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद और विधायक पहुंचे। अमित शाह ने यहां एनआईए की सराहना करते हुए कहा कि चुनाव से पहले देश के सभी राज्यों में एनआईए की ब्रांच होगी। इसके बाद अमित शाह साइंस कॉलेज स्थित दीनदयाल ऑडिटोरियम पहुंचे जहां भाजपा की तरफ से मोदी @20 किताब पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। एनआईए भवन के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे।

