छत्तीसगढ़ और बिलासपुर में धीमा मतदान, बिलासपुर में भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने सपरिवार किया मतदान, बिलासपुर में अब तक 25% के करीब मतदान

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 70 सीटों पर मतदान जारी है, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 10 मंत्री मैदान में है। इनके अलावा भाजपा से सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल राजेश मूणत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जेसीसीजी प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, रेणु जोगी रविंद्र चौबे जैसे दिग्गज मैदान में है। 70 सीटों पर कुल 63 लाख 14479 मतदाता है कुल 19,000 से अधिक बूथों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है। मतदाताओं में से 81 लाख 41,624 पुरुष और 81 लाख 72,171 महिला मतदाता है। 684 थर्ड जेंडर भी है।

बिलासपुर विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 2लाख 50,534 है जिसमें से 12, 3948 पुरुष 12,6558 महिला और 28 थर्ड जेंडर है। यहां पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल और वर्तमान विधायक शैलेश पांडे के बीच सीधा मुकाबला है। पिछले बार भी दोनों चुनाव के मैदान में थे ।2018 में यहां 61.6% मतदान हुआ था जिसमें 67,896 वोट पाकर शैलेश पांडे विजयी हुए थे। इस बार भी यहां कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है।

सुबह से ही बिलासपुर विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ नजर आई। दोपहर होते-होते कतार और लंबी हो गई । इस दौरान पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने अपनी पत्नी और पुत्र के साथ मतदान किया ।उन्होंने सभी मतदाताओं को बढ़चढ़ कर मतदान करने कहा है। छत्तीसगढ़ में इस बार मतदान की धीमी शुरुआत हुई है।

छत्तीसगढ़ में अब तक करीब 38% मतदान हुआ है। बेलतरा में 23.21% बिलासपुर में 24.47 प्रतिशत बिल्हा में 35.67 प्रतिशत कोटा में 27.9% मस्तूरी में 31.20 प्रतिशत और तखतपुर में 33.57% मतदान होने की खबर है। बिलासपुर में काफी धीमा मतदान हो रहा है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि बिलासपुर में इस दिन उत्तर भारतीयों के पर्व छठ की शुरुआत हुई है इस कारण से बिहार और उत्तर भारत के लोग मतदान के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं। कुछ स्थानों में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार भी किया है । वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस दिन सार्वजनिक छुट्टी की भी व्यवस्था की गई है, फिर भी इसके अपेक्षित परिणाम नहीं मिले हैं ।माना जा रहा है कि दोपहर बाद वोटिंग में तेजी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!