श्री पीताम्बरा पीठ सुभाष चौक सरकण्डा स्थित श्री ब्रम्हशक्ति बगलामुखी देवी मंदिर में माघ गुप्त नवरात्र उत्सव 22/01/2023 से 30/01/2023 तक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर के आचार्य दिनेश जी महाराज ने बताया कि इस अवसर पर माता श्री ब्रम्हशक्ति बगलामुखी देवी का विशेष पूजन, श्रृंगार,देवाधिदेव महादेव का रूद्राभिषेक,महाकाली,महालक्ष्मी, महासरस्वती,राजराजेश्वरी,त्रिपुरसुंदरी देवी का श्री सूक्त षोडश मंत्र द्वारा दूधधारियापूर्वक अभिषेक,बगलामुखी मंत्र जाप ब्राह्मणों के द्वारा निरंतर चलता रहा।
महानंदा नवमी पर कन्या पूजन,भोजन, हवन के साथ नवरात्र संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री हर्षवर्धन अग्रवाल (अधिवक्ता हाईकोर्ट) सपरिवार, श्री किशोर राय, पं. मधुसूदन पाण्डेय, पं.संजय पाण्डेय,पं.सागर पाण्डेय,पं. दुर्गेश पाण्डेय,श्रीमती लक्ष्मी देवी पाण्डेय,केसरी नंदन पाण्डेय अमिता दीपेश पाण्डेय,अंकिता, अपराजिता,सृष्टि,पायल,समृद्धि पाण्डेय आदि उपस्थित थे।