नहाय- खाय के साथ आज से आरंभ हुआ सूर्य उपासना का महापर्व छठ, आज शाम को अरपा मैया की होगी महा आरती, किया जाएगा 11,000 दीपदान

पूरे देश में जैसा उत्साह दीपावली को लेकर रहता है वैसा ही उत्साह बिहार में छठ महापर्व को लेकर है। बिलासपुर में भी रहने वाले बिहार के प्रवासी और उत्तर भारतीयो द्वारा उसी उत्साह- उमंग के साथ छठ मनाया जाता है। बिलासपुर में तो छठ मनाने के लिए विश्व का सबसे बड़ा पक्का छठ घाट भी तोरवा में स्थित है।
पिछले करीब महीने भर से घाट की साफ सफाई का जो काम आरंभ किया गया था, उसे पूरा कर लिया गया है।

छठ पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार दास ने बताया कि इन दिनों पूरा घाट दूधिया रोशनी से नहा रहा है, तो वही रंग-बिरंगे बिजली के झालरो से भी तोरवा पुल और घाट की सजावट की गई है। घाट और नदी की सफाई के बाद अब नदी में लबालब पानी भर चुका है, जहां आगामी 19 नवंबर की रविवार की शाम 5:12 और 20 नवंबर सोमवार की सुबह 6:21 पर सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा।

आस्था और समर्पण के छठ महापर्व पर छठी मैया और प्रत्यक्ष भगवान सूर्य देव की पूजा अर्चना की जाती है। संतान और पूरे परिवार की मंगल कामना के साथ महिलाएं 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत रखकर यह पूजा अर्चना करती है। छठी मैया सूर्य देव की बहन और भगवान कार्तिकेय की पत्नी है।

छठ पूजा की तिथि और मुहूर्त

इस वर्ष छठ महापर्व का आरंभ 17 नवंबर को नहाय खाय के साथ हुआ । 19 नवंबर को पूरी पवित्रता के साथ महिलाएं खरना के दिन व्रत रखकर प्रसाद बनाएंगी। 19 नवंबर को घाट पर पहुंचकर व्रती पूजा अर्चना करते हुए सूर्य देव को संध्या अर्घ्य देंगे, तो वही 20 नवंबर की सुबह एक बार फिर घाट पर पहुंचकर उदय होते सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके बाद निर्जला व्रत का परायण करते हुए व्रत खोला जाएगा ।

अरपा मैया की महाआरती

विगत 12 वर्षों से गंगा मैया की तर्ज पर बिलासपुर में भी अरपा नदी की महिमा से शहर को परिचित कराने और अरपा नदी के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य के साथ महा आरती की जाती है। इस वर्ष भी आज 17 नवंबर संध्या 6:00 बजे अतिथियों की उपस्थिति में अरपा मैया की महा आरती की जाएगी । इस अवसर पर 11 हजार दीपक नदी में प्रवाहित किए जाएंगे। इससे पहले शाम 4:00 से मंचीय कार्यक्रम होगा।

ये होंगे अतिथि

छठ पूजा समिति, पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच , भोजपुरी समाज एवं सहजानंद सरस्वती समाज द्वारा आयोजित अरपा मैया की आरती के अवसर पर श्री श्री 1008 प्रेम दास जी महाराज, ब्रह्म बाबा के साथ धरमलाल कौशिक, श्रीमती रश्मि सिंह , अटल श्रीवास्तव, अमर अग्रवाल, शैलेश पांडे, रजनीश सिंह , रामशरण यादव , शेख नजरुद्दीन, अरुण सिंह चौहान, प्रमोद नायक, धनराज आहूजा, अरविंद भानूशाली और रामावतार अग्रवाल सम्मिलित रहेंगे, जिनकी उपस्थिति में अंचल शर्मा के स्वर में गाये अरपा मैया की आरती के साथ सम्मिलित रूप से महा आरती की जाएगी।

पार्किंग और अन्य व्यवस्था पर फोकस

एक अनुमान के अनुसार छठ महापर्व पर बिलासपुर तोरवा स्थित छठ घाट में 50 हजार से अधिक लोग पहुंचते हैं। उनके लिए पार्किंग की व्यवस्था बेहद आवश्यक पहलू है, जिसे ध्यान में रखकर समिति द्वारा 9 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। जिसके लिए अलग-अलग 4 गेट है। छठ घाट के सामने पुलिस चौकी के पीछे, बिलासा उपवन और ट्रांजिट भवन के पास टू व्हीलर और फोर व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था होगी। साथ ही पार्किंग एवं अन्य व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए समिति के 150 से अधिक वॉलिंटियर्स भी यातायात विभाग, पुलिस, स्काऊट गाइड के साथ सक्रिय रहेंगे। इस अवसर पर अपोलो बिलासपुर द्वारा फर्स्ट ऐड सेवा, डॉक्टर धर्मेंद्र दास द्वारा निशुल्क चाय की सेवा और व्रतियों को निशुल्क दूध की सेवा प्रदान की जाएगी। घाट पर आतिशबाजी जोन और वस्त्र बदलने के लिए केबिन का भी निर्माण किया जाएगा।

इनका मिल रहा सहयोग

संरक्षकगण श्री एच. पी. एस. चौहान, श्री एस.पी. सिंह, डॉ. ब्रजेश सिंह, श्री व्ही. एन. झा, श्री आर. पी सिंह (सहजानंद), श्री कमलेश चौधरी, श्री एस. के. सिंह, श्री लव कुमार ओझा, श्री प्रवीण झा, श्री बिनोद सिंह

अध्यक्ष: डॉ. धर्मेंद्र कुमार दास

कार्यकारी अध्यक्ष : श्री अभय नारायण राय

उपाध्यक्ष: श्री जे.के. एन.एस. सिंह, श्री राकेश दीक्षित, श्री गोपाल सिंह, श्री बी.के. आर.मिश्रा, श्री संजय सिंह राजपूत, श्री सुधीर झा, श्री अशोक झा

सचिव : श्री विजय ओझा :

कोषाध्यक्ष डॉ. कुमुद रंजन सिंह

संयुक्त सचिव श्री दिलीप चौधरी, श्री सी.एम. सिंह, श्री धनंजय झा, श्री बी. एन. ओझा, श्री बी. बी. तिवारी, श्री अर्जुन सिंह, श्री मुन्ना सिंह, श्री हरि ओम दुबे, श्री पंकज सिंह (बिसलेरी), श्री पंकज सिंह (रामा वैली), श्री मुकेश झा, श्री प्रशांत सिंह, श्री राघव झा

कार्यालय सचिव: श्री नागेंद्र प्रसाद सिंह, श्री सतीश सिंह, श्री रामसखा चौधरी, श्री विनोद सिन्हा, श्री पीसी झा, श्री बृजराज सिंह, श्री राजकिशोर श्रीवास्तव, श्री लकी ठाकुर, ई. आनंद मोहन मिश्रा, श्री बीरेंद्र सिंह, श्री आनंद चौधरी, श्री जगदानंद झा, श्री कमलेश सिंह, श्री नवल वर्मा, श्री धीरज झा, श्री रूपेश कुशवाहा, श्री अभिषेक प्रभाकर, श्री शशि नारायण मिश्र, श्री संतोष गिरी, श्री चंदन सिंह, श्री राहुल शर्मा, श्री रंजय सिंह

विभागीय प्रभारी : श्री अनिल सिंह, श्री गणनाथ मिश्रा, श्री राम गोस्वामी, श्री संतोष सिंह, श्री युगल किशोर झा, श्री जितेंद्र ठाकुर, श्री प्रकाश देबनाथ, श्री जय शुक्ल, श्री दीनबंधु सेन (मामा), श्री आनंद तिवारी, श्री पवन पाण्डेय, श्री प्रमेंद्र सिंह, श्री राज कुमार सिंह (देवरी), श्री संतोष सिंह राजा, रविन्द्र सिंह (लाफार्ज), श्री अनमोल झा, श्री अमरकांत तिवारी, श्री निर्भय चौधरी, श्री अभिषेक कुमार सिंह, श्री आदित्य कुमार सिंह, श्री रंजीत ठाकुर, श्री मुरारी दुबे, श्री केशव झा, श्री कुंदन ठाकुर, श्री अभिषेक ठाकुर, श्री बिरेन्द्र तिवारी, श्री विजय दुबे, श्री रवीन्द्र सिंह, श्रीमती सपना सराफ, श्री सुभम झा, श्री वैभव कुलदीप, श्री आदित्य ठाकुर, श्री आशीष चौधरी, श्री विक्रम चौधरी, श्री अक्ष झा, श्री श्याम चौधरी, श्री आनंद झा, श्री हर्ष ठाकुर, श्री प्रशांत मिश्रा, श्री प्रिंस कुमार झा, श्री सुरेश सिंह, श्री राहुल सिंह, श्री संतोष सिंह, श्री अमन ओझा, श्री रवि रंजन ओझा, श्री रजनीश सिंह, श्री हर्ष सिंह, श्री संतोष ओझा, श्री सूरज सिंह, श्री सुभाष तिवारी, श्री प्रभात कुमार चौधरी, श्री सी.पी. साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!