


पूर्व प्रधानमंत्री, बीजेपी के संस्थापक सदस्य, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की सौवी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सभी मंडलों में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसी क्रम में पूर्वी मंडल स्थित तोरवा सिंधु भवन में आयोजित कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राकेश लालवानी और अन्य पदाधिकारियो ने स्वर्गीय वाजपेई के चित्र पर माल्या अर्पण करते हुए उन्हें पुष्प अर्पीत कर श्रद्धांजलि दी।

पूर्वी मंडल अध्यक्ष राकेश लालवानी उन्हें स्मरण करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई अजातशत्रु थे। उनकी विद्वत्ता और वाकपटुता का कायल तो विपक्ष भी था। यही कारण है कि उन्हें प्रतिनिधि बनकर विदेश भेजा जाता था। उन्होंने स्वर्गीय वाजपेई के सिद्धांत वादी चरित्र की भी सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने केवल एक सीट के लिए सरकार गंवा दिया था लेकिन समझौता नहीं किया था। वक्ताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने और पार्टी को आगे बढ़ाने का प्रण किया। कहा गया कि स्वर्गीय वाजपेई ने कहा था कि आज सदन में भाजपा के पास दो सीट है और विपक्ष हंस रहा है एक दिन ऐसा आएगा कि पूरे देश पर भाजपा का राज होगा। आज उनकी बातें सत्य साबित हुई है इसलिए भाजपा के हर कार्य कर्ता का कर्तव्य है कि उनके सपने को साकार करें ।

इस अवसर पर पार्षद मोती गंगवानी, अशोक विधानी, निम्मा जीवनानी,बी बल्लभ राव, शिबू दत्ता, राजा गोस्वामी,सुनील राय,विकास सलूजा,नीलेश तेजानी, आशुतोष शर्मा,दिनेश देवांगन,नवीन उभरानी, बसंत पटेल,वेंकट राव,विवेक डे, टी सूर्या राव,ओमकान्त तिवारी, अभिषेक प्रभाकर विक्की प्रधान,लोकेश्वरी राठौर,मीना विश्वकर्मा, योगिता सिंह, पूनम सिंह, सीमा टेकवानी आदि उपस्थित रहे।
