बिलासपुर विधानसभा से इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पूर्व सैनिक सिपाही महेंद्र सिंह राणा भी चुनाव मैदान में है। एक तरफ वे जहां अपने लिए बिलासपुर की जनता से समर्थन मांग रहे हैं, तो वहीं उन्हें देश भर से सैन्य अधिकारियों और हिंदूवादी संगठल प्रमुखों का समर्थन मिल रहा है । लोग लगातार वीडियो संदेश जारी कर उन्हें जीताने की अपील कर रहे हैं।
महेंद्र प्रताप सिंह राणा की जीत की कामना करते हुए मुंबई ऑपरेशन 26 /11 के रियल हीरो राष्ट्रपति से सम्मानित सूबेदार मंगेश अनंत नायक ने भी उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है। मंगेश अनंत नायक वह वीर सिपाही है जिन्होंने अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा था। उन्होंने बिलासपुर के मतदाताओं से अपील की है कि देश के सभी वर्दी धारी सिपाहियों की आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए बिलासपुर के वोटर सिपाही महेंद्र प्रताप सिंह राणा को विधानसभा तक जरूर पहुंचाएं । महेंद्र प्रताप सिंह राणा के समर्थन में क्षत्रिय करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने भी वीडियो अपील जारी करते हुए कहा कि जिस तरह से एक सैनिक पूरी ईमानदारी से देश की सेवा करता है वैसे ही इमानदारी से वह देश के नागरिकों का प्रतिनिधि बनकर भी सेवा करेगा, इसलिए उन्होंने राणा को जिताने की अपील की है।
वीडियो अपील जारी करने वालों में हरियाणा के सूबेदार वीर सिंह चौहान भी हैं। उनके अलावा हिमाचल प्रदेश से भूतपूर्व कल्याण एवं विकास समिति के अध्यक्ष एवं यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश के कप्तान बालक राम शर्मा ने भी महेंद्र प्रताप सिंह राणा के समर्थन में वोट की मांग की है। त्रिदल सेना, जय जवान सेना के प्रतिनिधि ने कहा कि देश का जवान एक आदर्श नागरिक होता है और जब उसे विधानसभा में अपने नागरिकों की हित की बात रखनी होती है तो वह इस आदर्श का पालन करता है। इसलिए उन्होंने दावा किया कि महेंद्र प्रताप सिंह राणा से बेहतर उम्मीदवार बिलासपुर वासियो के लिए कोई नहीं हो सकता। इनमें से कुछ भूतपूर्व सैनिकों ने उनके पक्ष में प्रचार करने की भी बात कही है। महेंद्र प्रताप सिंह राणा को मिल रहा यह अभूतपूर्व समर्थन उन्हें किसी और प्रत्याशी से अलग खड़ा करता है।
बिलासपुर के विकास और सैनिक परिवारों के वेलफेयर के उद्देश्य से चुनाव लड़ने वाले सिपाही महेंद्र प्रताप सिंह राणा चुनाव जीतने के बाद विधानमंडल का गठन कर उनके निर्णय अनुसार कार्य करने की बात कह रहे हैं। यही कारण है कि उनकी बातों से मतदाता प्रभावित भी हो रहे हैं। महेंद्र प्रताप सिंह राणा देश के सिपाहियों के नाम पर जनता से वोट मांग रहे हैं। बिलासपुर विधानसभा से 21 प्रत्याशी मैदान में है, लेकिन भाजपा, कांग्रेस के बाद सर्वाधिक चर्चा में सिपाही महेंद्र सिंह राणा ही है।