विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान लगातार आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायती मिल रही है। इसी मामले में मिली शिकायतों के बाद कोटा विधानसभा क्रमांक 25 के रिटर्निग आफिसर ने भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की प्रत्याशी डॉक्टर रेणु जोगी को नोटिस देकर जवाब मांगा है। भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ शिकायत मिली है कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील रहने के दौरान उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा महिला मतदाताओं को प्रलोभन देते हुए उनसे महतारी वंदन योजना के नाम पर महिलाओं से फॉर्म भराया जा रहा है और उन्हें हर माह ₹1000 देने का प्रलोभन दिया जा रहा है। यह अभियान पूरे विधानसभा क्षेत्र में चलने और बाकायदा अखबारों में भी विज्ञापन देने की शिकायत के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है , अन्यथा कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
इसी तरह छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी की कोटा प्रत्याशी डॉक्टर रेणु जोगी को भी नोटिस जारी करते हुए कहा गया कि उनके द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए कोटा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की सरकारी बिजली के खंभो पर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे का झंडा लगाया गया है। इन्हें तत्काल हटाने और 24 घंटे के भीतर नोटिस का जवाब देने कहा गया है।