सुनसान सड़क पर लिफ्ट मांगने वाली कथित डॉक्टर तृषा खान की करतूत का भांडाफोड़, अब तक 50 से अधिक मर्दों को कर चुकी है ब्लैकमेल

अगर  सड़क पर कोई महिला आपसे लिफ्ट मांगे तो खुश नहीं सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि ऐसी ही एक महिला ने अपनी खूबसूरती का फायदा उठाकर 50 से अधिक मर्दों को ब्लैकमेल किया है। हालांकि उसकी खूबसूरती किस लेवल की है वह आप तस्वीरों में देख सकते हैं । हैरान करने वाला यह मामला उज्जैन का है।


अपने आप को ‘डॉक्टर’ बताने वाली उज्जैन की तृषा खान नामक युवती की करतूतों का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि तृषा खान ने अपनी कथित खूबसूरती और चालाकी के दम पर अब तक 50 से अधिक लोगों को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूले हैं। इस पूरे मामले ने शहर से लेकर दिल्ली और गुरुग्राम तक हड़कंप मचा दिया है।

जानकारी के अनुसार, तृषा खान उज्जैन की रहने वाली है और खुद को डॉक्टर बताकर लोगों से संपर्क बनाती थी। बताया गया है कि शाम के समय वह किसी सड़क किनारे खड़ी होकर राहगीरों, खासकर रईस या कारोबारी तबके के लोगों से लिफ्ट मांगती थी। उसके आत्मविश्वास भरे बोलचाल और व्यक्तित्व के कारण कई लोग उसे अपनी गाड़ी में बैठा लेते थे।

रास्ते में बातचीत के दौरान वह डॉक्टर होने की बात कहकर भरोसा जीत लेती थी। कुछ दूरी चलने के बाद अचानक नाटक शुरू होता — वह अपने कपड़े फाड़ लेती, चिल्लाने लगती, फोटो और वीडियो बनाने लगती और फिर रेप केस या बदनामी की धमकी देकर मोटी रकम वसूलती थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कई पीड़ितों ने इस डर से शिकायत नहीं की, लेकिन हाल ही में एक व्यापारी ने हिम्मत दिखाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में पता चला कि तृषा खान ने उज्जैन, जयपुर, अलवर, दिल्ली और गुरुग्राम जैसे शहरों में भी इसी तरह की घटनाएं की हैं। फिलहाल उज्जैन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

पुलिस का कहना है कि अब तक तृषा खान के खिलाफ 14 मामलों में शिकायतें दर्ज हुई हैं, जबकि उससे जुड़ी ब्लैकमेलिंग की घटनाएं 50 से अधिक बताई जा रही हैं। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या इस पूरे गिरोह में और लोग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!