मुंगेली में फिर दिखा रफ्तार का कहर , क्रेन और मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त भिड़ंत, मोटरसाइकिल के उड़े परखच्चे

आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली – बिलासपुर मेन रोड में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा  बेलगाम वाहन  दुर्घटना की वजह बन रहे हैं जिससे हर दिन कोई न कोई घायल होकर  अस्पताल पहुंच ही जाता है। भारी वाहनों की रफ्तार इतनी इस कदर बेलगाम है कि मोटरसाइकिल और साइकिल पर चलने वालों को अपनी जान हथेली में लेकर सफर करना पड़ रहा है।  यातायात पुलिस की अनदेखी और शहरी सीमा में किसी भी प्रकार का नियंत्रण ना होने की वजह से गाड़ियों की रफ्तार जानलेवा साबित हो रही है। इसी का नतीजा है कि शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे  के करीब महिमा हॉस्पिटल के पास  मोटरसाइकिल पर सवार परिवार  तेज रफ्तार क्रेन की चपेट में आ गया। क्रेन की रफ्तार इतनी अधिक थी की मोटरसाइकिल चालक को संभलने का जरा भी मौका नहीं मिला और मोटरसाइकिल उस भारी-भरकम क्रेन से टकराते ही दो हिस्सों में बट गयी और मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।

मोटरसाइकिल पर सवार लोग  भी छिटककर दूर जा गिरे जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई  है। मौका देख कर क्रेन चालक और उसका सहयोगी मौके से फरार हो गया। इस दौरान सड़क पर  मौजूद भीड़ ने जैसे तैसे  घायलो को प्राथमिक उपचार मुहैया कराया और पुलिस को सूचना दी । पुलिस दुर्घटना कारी क्रेन को जप्त कर चालक और सह चालक की तलाश कर रही है, वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है । लेकिन इस दुर्घटना के बाद भी मुंगेली में यातायात सुधार को लेकर किसी तरह की पहल होगी इसकी उम्मीद बहुत कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!