निजात अभियान और आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बिलासपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ा धर पकड़ अभियान चलाया। मतदान से 48 घंटे पहले जिले में शराब दुकान बंद हो जाएंगे ,जिसे ध्यान में रखकर अवैध शराब बेचने वाले भारी स्टॉक कर रहे हैं। इसकी सूचना पर बिलासपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में शराब पकड़ा गया है। कोटा पुलिस ने अकेले 13 हजार 9 लीटर महुआ शराब जप्त किया। इस मामले में पुलिस ने गनियारी निवासी राकेश वर्मा, विक्की वर्मा और करगी खुर्द निवासी राज किरण धूलिया को गिरफ्तार किया। राकेश वर्मा के पास से 440 लीटर , विक्की वर्मा के पास से 365 लीटर और राज किरण के पास से 504 लीटर शराब जप्त हुआ है।
इसी तरह चकरभाठा पुलिस ने भी आरोपी के कब्जे से 435 लीटर महुआ शराब जप्त किया है, जिसकी कीमत 87,000रु है। इस मामले में पुलिस ने नगाड़ाडीह चकरभाठा निवासी शनि कुमार बंजारे को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी की शनी कुमार अपने घर की बाड़ी में कच्ची महुआ शराब छुपा कर रखा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने रेड कार्रवाई की ।आरोपी ने अलग-अलग स्थानो में जमीन में गड्ढा कर प्लास्टिक के जरीकेन में शराब छुपा कर रखा था।
बेलगहना चौकी पुलिस ने भी अलग-अलग कार्रवाई करते हुए आरोपियों के पास से 190 लीटर महुआ शराब पकड़ा है। इस मामले में कंचनपुर निवासी दुर्गेश कुमार धनुवार के पास से 100 लीटर , टेंगनमाडा निवासी विजय पासवान के पास से 60 लीटर और रिगरिगा निवासी नारण्टा कुमार नेताम के पास से 30 लीटर शराब बरामद किया गया।
सकरी पुलिस ने भी अपने थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों से कुल 260.6 लीटर शराब जप्त किया। इस मामले में पुलिस ने लाखासर निवासी राकेश राजपूत, सकरी निवासी अवधेश वर्मा और काठाकोनी निवासी टल्ली उर्फ राजेश यादव के खिलाफ कार्रवाई की।