
यूनुस मेमन


रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके चपोरा स्थित तालाब में गुरुवार को एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई ।मृतक की पहचान चपोरा निवासी 40 वर्षीय नारायण सिंह पोर्ते के रूप में हुई है। नारायण सिंह सोमवार से गायब था, उसके परिजन उसे ढूंढ रहे थे , इसी दौरान गुरुवार को चपोरा योगीराज स्कूल के पास स्थित तालाब में उसकी तैरती हुई लाश मिली। सूचना पाकर रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को तालाब से बाहर निकलवाया। जिसके पश्चात मार्ग पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। नारायण सिंह पोर्ते की मौत कैसे हुई है, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।

