


दीपावली के बाद ही बिलासपुर में छठ महोत्सव की धूम होगी। सूर्य उपासना के इस सबसे बड़े महापर्व की चमक बिहार और उत्तर भारत की तरह बिलासपुर में भी है । विगत 23 वर्षों से भी अधिक समय से बिलासपुर में भव्य और विशाल स्तर पर छठ महोत्सव मनाया जाता है, इसके लिए बिलासपुर तोरवा पुल के नीचे विश्व का सबसे बड़ा मानव निर्मित छठ घाट है । इन दिनों आगामी 17 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक होने वाले छठ महापर्व को लेकर घाट पर साफ-सफाई और अन्य तैयारियां चल रही है।


इसी क्रम में शनिवार सुबह आयोजन समिति के साथ बिलासपुर के जागरूक नागरिको, वालंटियर और समाजसेवी संगठनों ने अपना समर्पण प्रदर्शित करते हुए छठ घाट में सफाई की, जिसमे छठ पूजा समिति, भोजपुरी समाज, सहजानंद सरस्वती समाज, शांता फाउंडेशन, पायल एक नया सवेरा, अरपा अर्पण, टीम मानवता जैसे संगठनों ने भी सहभागिता निभाई। बिलासपुर के छठ घाट पर हाथों में झाड़ू थामे वालंटियर घाट की सफाई करते नजर आए, तो वहीं यहां वहां बिखरे पड़े पॉलिथीन, पाउच कूड़ा करकट के ढेर को भी ठिकाने लगाया गया।

छठ पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार दास और कार्यकारी अध्यक्ष अभय नारायण राय ने कहा कि छठ मैया के प्रति पूरे बिलासपुर में अपार श्रद्धा है। यही कारण है कि सभी अपना समर्पण अर्पित करने घाट में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि बिलासपुर के तोरवा छठ घाट में तैयारियां अंतिम चरणों में है ।घाट की साफ सफाई मैं जिला प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है। नदी से निकाली गई मिट्टी और प्रतिमाओं के अवशेषों को जेसीबी एवं बुलडोजर की मदद से हटाया गया। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा तोरवा पुल और छठ घाट पहुंच मार्ग पर डामरीकरण का कार्य किया जाना है । इस बीच पुल से लेकर घाट तक रंग रोगन का काम पूरा कर लिया गया है। बृहद पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है, इसके लिए सड़क के दोनों ओर के साथ बिलासा उपवन में भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

17 नवंबर को अरपा मैया की महा आरती
इस वर्ष 17 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक छठ महापर्व मनाया जाएगा। 17 नवंबर को नहाए खाए का पर्व है ।इसी दिन संध्या अरपा मैया की 10,000 दीपकों से महा आरती की जाएगी। संध्या 6:00 बजे होने वाली महाआरती के लिए अतिथियों को आमंत्रण भेजा जा रहा है, तो वही 19 नवंबर की शाम और 20 नवंबर के सुबह सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा। अनुमान है कि इस वर्ष भी 50,000 से अधिक लोग इस अवसर पर तोरवा छठ घाट पहुंचेंगे। छठ घाट पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसी उद्देश्य के साथ छठ पूजा समिति तैयारियो को अंतिम रूप दे रहा है।
इनकी रही उपस्थिति
भोजपुरी समाज बिलासपुर के संरक्षक डा. बृजेश सिंह, सर्व श्री राकेश दीक्षित, अध्यक्ष विजय ओझा, बी एन ओझा, मुन्ना सिंह, अमरकांत तिवारी, बिहारी चौधरी, अर्जुन सिंह, अरुण सिंह, अरुण सिंह जी के पुत्र, बबलू कश्यप, संतोष ओझा, विनोद पांडेय, राजबली गुप्ता, कमलेश सिंह, अमन सिंह, वीरेन्द्र तिवारी,मुरारी दुबे, सुरेश सिंह, पंकज सिंह, छठ पूजा समिति के अध्यक्ष – डॉक्टर धर्मेंद्र दास, सचिव – विजय ओझा
डा कुमुद सिंह, सुधीर झा,शशि नारायण मिश्र , अभय नारायण राय ,प्रशांत सिंह,धनंजय झा, संतोष कुमार मिश्रा, राघवेंद्र झा, जगदानंद झा, अक्ष झा, जे पी सिंह, आनंद मोहन मिश्रा, बी एन ओझा, ललितेश्वर कुमार, मुकेश झा, अमित कुमार झा, दिलीप चौधरी,सतिश सिंह, रुपेश कुशवाहा, प्रकाश देवनाथ, राकेश दीक्षित, अशोक झा , विनोद पांडेय, अभिषेक सिंह,अमरकांत तिवारी, मुरारी दूबे, शंकर कुंवर, सुरेश सिंह, हर्ष सिंह, अरुण सिंह, शैलेश कुमार, आशुतोष पांडेय, नारायण प्रसाद ठाकुर, आर के झा, संजय शर्मा, संजू झा, ललित मोहन मिश्रा, श्रवण दूबे, बृजराज सिंह, विनोद कुमार सिन्हा , अजय कुमार सिंह, संतोष कुमार मिश्रा, अनिल सिंह ,कन्हैया चौधरी, दिवाकर मिश्रा, संतोष कुमार , श्री राम सिंह, अमित कुमार झा, राहुल शर्मा ,रंजन सिंह,अवधेश गिरी, नालनी, राहुल शर्मा, चंदन सिंह रंजन ,अभिसेसकसिंह ,कुंदन ठाकुर ,विक्रम चौधरी, प्रकाश देवनाथ ,राहुल सिंह ,चंदन सिंह ,केशव झा ,अभिसेक ठाकुर,आदित्य ठाकुर, जय शुक्ला, नीरज गेमनानी।
