Thu. Jan 9th, 2025

नाबालिग को भगाकर उत्तर प्रदेश ले जा कर उसका बलात्कार करने वाला युवक हुआ प्रयागराज से गिरफ्तार

यूनुस मेमन

लगता है जिले में लड़की भगाओ, जेल जाओ प्रतियोगिता चल रही है। हर दिन जिले के अलग-अलग थानों में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं, जहां नाबालिग बालिकाओं को शादी के नाम पर युवक भगा कर ले जाते हैं और बाद में अपहरण, बलात्कार जैसे गंभीर आरोप झेलते हुए अपनी जिंदगी तबाह कर लेते हैं। ऐसा ही एक मामला बेलगहना पुलिस चौकी में भी आया। 24 और 25 अक्टूबर की दरमियानी रात नाबालिग बालिका किसी के साथ भाग गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि केकराडीह खोली पारा निवासी राकेश गंधर्व उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। विवेचना के दौरान पुलिस को खबर लगी कि आरोपी बालिका को भगाकर महमदपुर जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश ले गया है। पुलिस उसे ढूंढते हुए उत्तर प्रदेश पहुंची, जहां आरोपी उस बालिका के साथ पति-पत्नी की तरह रहता पाया गया। इस बीच उसने बालिका का मर्दन भी किया था। लिहाजा उसके खिलाफ अपहरण बलात्कार 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए राकेश गंधर्व को गिरफ्तार कर लिया गया।


हाल ही में इस तरह के मामलों में अदालत ने आजीवन कारावास की सजा तक सुनाई है। यानी नासमझी में युवक ने अपनी पूरी जिंदगी तबाह कर ली, फिर भी दूसरे युवक इन घटनाओं से सबक लेते नहीं दिख रहे हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!