

बिलासपुर 4 नवम्बर 2023/विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के व्यय लेखा की प्रथम जांच 6 नवम्बर को की जायेगी। जिला पंचायत के सभाकक्ष में सवेरे 10 बजे से शाम 5 बजे तक जांच की कार्यवाही की जायेगी। व्यय प्रेक्षकों की मौजूदगी में विधानसभा वार नियुक्त लेखा टीमों द्वारा जांच की जायेगी। व्यय लेखा टीम के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त संचालक श्री राजेन्द्र पटेल ने सभी प्रत्याशियों को अब तक हुए व्यय एवं संधारित लेखा पंजी की जांच अनिवार्य रूप से कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को अपने साथ व्यय लेखा पंजी, बैंक पास बुक, चेक बुक एवं व्हाउचर लेकर आना होगा। प्रत्याशी अथवा उनके प्रतिनिधि इस दौरान उपस्थित होकर जांच करवा सकते हैं। नामांकन दाखिल करने की तिथि से लेकर 5 नवम्बर तक हुए संपूर्ण खर्च का व्यौरा इसमें शामिल करना होगा। इस क्रम में दूसरी जांच 10 नवम्बर को एवं तीसरी जांच 15 नवम्बर को की जायेगी।
