रेलवे एन ई कॉलोनी मुर्रा भट्ठा के पास 31 अक्टूबर को कंबल में लिपटी एक युवती की लाश मिली थी। लाश की स्थिति देख कर पुलिस को यह भांपने में एक पल नहीं लगा कि युवती की हत्या कर किसी ने उसकी लाश को ठिकाने लगाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की तो फिर परत दर परत खुलते चले गए। पुलिस ने नाबालिग युवती की हत्या के आरोप में उसके ही कथित पति और प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
बापू उपनगर में रहने वाला 19 वर्षीय अदित उर्फ राधे उर्फ फोकट कलसहा का प्रेम संबंध नाबालिक मुस्कान उर्फ पूनम खान से था। पेशे से ऑटो चालक अदित ने पूनम खान को कथित तौर पर अपनी पत्नी बनाकर पिछले 6 महीने से अपने साथ अपने बापू उपनगर वाले घर में रखा हुआ था। बताया जा रहा है कि इसी बीच अदित का प्रेम संबंध किसी और महिला से हो गया, जिस बात पर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होने लगे। बताया जा रहा है की घटना वाली रात 30 अक्टूबर भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो फिर अदित ने तैश में आकर मुस्कान का गला घोंटकर उसकी जान ले ली और फिर उसकी लाश को कंबल में लपेटकर ऑटो में भरकर मुर्रा भट्ट ले गया, जहां लाश को कचरे के देर में फेंक कर भाग गया।
लाश की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसके कथित प्रेमी की तलाश शुरू की
इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
जब पुलिस ने अदित उर्फ राधे उर्फ फोकट कलसहा को पड़कर पूछताछ की तो उसने घरेलू विवाद के चलते गुस्से में आकर मुस्कान की हत्या करने की बात स्वीकार की
। अदित ने बताया कि हत्या के बाद उसने सबूत मिटाने के लिए लाश को कचरे के ढेर में फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या के आरोप में 19 साल 7 माह के अदित को गिरफ्तार कर लिया है।