तखतपुर पुलिस ने तीन अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 118 लीटर अवैध महुआ शराब पकड़ा। इस मामले में पुलिस ने ग्राम बिरकोना निवासी गोपी किशन वर्मा, ग्राम बीज निवासी रामचरण कोल और ग्राम शांतिपुर निवासी रमेश मिरी के ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई करते हुए यह शराब जप्त की। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई । पुलिस निजात अभियान और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर लगातार अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में तखतपुर पुलिस ने यह कार्यवाही की।