

मोटर सायकल लिवो होंडा ग्रे कलर क्रमांक सीजी 10 बीएफ 7694 बरामद कीमती 55000 रूपये।
आरोपी :- 1. संतोष दास उर्फ भकोली पिता बिसाहू दास मानिकपुरी उम्र 30 साल निवासी सोठी बस स्टैंड थाना सीपत जिला बिलासपुर
विवरण :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं प्रार्थी सुखसागर कश्यप पिता मनहरण लाल उम्र 28 साल निवासी सोठी के द्वारा मोटर सायकल लिवो होंडा ग्रे कलर क्रमांक सीजी 10 बीएफ 7694 जिसका इंजन नंबर JC88EG0115653 चेचिस नंबर ME4JC881HMG068328 पुरानी इस्तेमाली कीमती 55000 रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। घटना की जानकारी श्रीमान उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, श्रीमती पारुल माथुर (भा.पू.से.) द्वारा त्वरित कार्यवाही करने आदेशित करने पर श्रीमान अ.पु.अ. (ग्रामीण), श्री राहुल देव शर्मा एवं डी.एस.पी. श्री सी डी लहरे विशेष किशोर ईकाई बिलासपुर के मार्गदर्शन में टीम बनाकर आज दिनांक 23.11.2022 को आरोपी संतोष दास उर्फ भकोली जो सिल्वर आंक होटल मगर पारा चौक बिलासपुर मे काम करता हैं को संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ किया गया जो उक्त मोटर सायकल को घटना दिनांक 16-17.11.2022 को दरमियानी रात्रि मे चोरी कर बिलासपुर ले जाते समय ग्राम जुहली में पेट्रोल खत्म होने पर ग्राम जुहली के पहचान खीखदास मानिकपुरी के आंगन में रखकर संतोष दास मानिकपुरी को बताकर छोड़कर बिलासपुर भाग गया था, दिनांक 23.11.2022 को उक्त मोटर सायकल को लेने आने पर पकड़ा गया जिसके कब्जे से विधिवत उक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया हैं आरोपी को आज दिनांक 23.11.2022 गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। एवं लुतरा उर्स मेला मे चोरी गये मोटर सायकल डिलक्स क्रमांक सीजी 11 बीई 5576 को बरामद किया गया हैं।
विशेष योगदान : निरीक्षक हरीश चंद्र टांडेकर, सउनि शिव सिंह बक्साल, प्र. आर. बी. केरकेटटा, डायल 112 के आरक्षक 1139 धमेन्द्र कश्यप, चालक विजय श्रीवास का विशेष योगदान रहा ।
