अमर अग्रवाल ने जारी किया बिलासपुर का जन घोषणा पत्र ,कहा 23 वादों के साथ 2023 जीतने का रोड मैप तैयार

दावा किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस के घोषणा पत्र के मुकाबले नहले पर दहला करते हुए सभी वर्गों के हित में इस तरह के फैसले लिए हैं जिससे एक बार फिर पलड़े का झुकाव भाजपा के पक्ष में नजर आ रहा है। भारतीय जनता पार्टी की जन घोषणा पत्र के सह संयोजक और बिलासपुर भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इन्हीं मुद्दों पर चर्चा करते हुए बिलासपुर विधानसभा के लिए भी जन घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें पुराने मुद्दों के साथ कई नए मुद्दों को शामिल किया गया है।

कांग्रेस शासन काल में बढ़ते अपराधीकरण पर हमेशा मुखर रहने वाले अमर अग्रवाल ने सबसे पहले बिलासपुर में गुंडागर्दी नशाखोरी और तमाम अपराध को खत्म करने के मुद्दे को रखा है, तो वहीं सभी गरीब पट्टाधारियों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने की भी बात कही गई है । लोगों को इलाज के लिए विकसित चिकित्सालय की व्यवस्था शहर के प्रत्येक वार्ड में करने की बात इस घोषणा पत्र में शामिल है, साथ ही बिलासपुर को बी ग्रेड सिटी का दर्जा दिलाने की भी बात एक बार फिर दोहराई गई है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को व्यवस्थित करने बिलासपुर में एक बार फिर से 150 वातानुकूलित सिटी बस के संचालन की बात कही गई है। स्मार्ट सिटी के तहत जारी सभी कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का भी दावा है ।बिलासपुर के तालाबों के सौंदरीकरण के साथ अरपा नदी में 12 महीने जल की व्यवस्था के लिए रोड मैप तैयार करने की भी बात कही गई है। सभी वार्डों में उद्यान और सामुदायिक भवन के निर्माण की भी योजना है। पूरे शहर में बेतरतीब रूप से फैले ठेले गुमटी को व्यवस्थित रूप से एक स्थान पर स्थापित करने की बात कही गई है। प्रत्येक परिवार को पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने पर भी पूरा जोर है। बिलासपुर में चरमराते विद्युत व्यवस्था के सुधार की भी बात कही जा रही है ।

सभी वार्डों में सीसी रोड निर्माण और जल भराव की स्थिति से बचाव की बात कही गई है। बृहस्पति बाजार सब्जी मंडी को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सुसज्जित करने का दावा अमर अग्रवाल कर रहे हैं। युवाओं को खेल के लिए सर्व सुविधायुक्त स्पोर्ट्स कंपलेक्स और ट्रेनिंग सेंटर उपलब्ध कराने की भी बात कही गई है, इसके लिए 120 करोड़ की राशि से स्टेट स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर बनाने का प्रस्ताव है। बिलासपुर को प्रदेश का एजुकेशन हब बनाने की बात अमर अग्रवाल कर रहे हैं । बिलासपुर को पूर्ण औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित कर युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनाने की बात प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अमर अग्रवाल ने कही। साथ ही बिलासपुर में पूर्ण विकसित एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग के साथ सभी बड़े महानगरों तक सीधी नियमित उड़ान की भी बात कही जा रही है।

प्रत्येक वार्ड में नया बिलासपुर युवा बिलासपुर योजना आरंभ करने की बात है जिससे कि बिलासपुर में युवाओं की भागीदारी बढ़े। शहर के सभी समाजों के भवनों को और विस्तारित करने की बात भी कही गई है। जिले में पर्यटन को विकसित करने के लिए बुका डैम से शुरू कर पाली खुटाघाट और रतनपुर के पुरातन इतिहास को संवारने, अचानक मार टाइगर रिजर्व को पूर्ण विकसित करने की भी बात कही गई है। बिलासपुर के सबसे बड़े थोक व्यापार मंडी व्यापार विहार के विस्तारीकरण और व्यावसायिक कॉरिडोर निर्माण की भी बात कही गई है । बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 200 करोड रुपए की लागत से तकनीकी केंद्र बिलासपुर में खोलने की बात भाजपा की घोषणा पत्र में शामिल है और सबसे बड़ी बात, अरपा पर एक नया नगर निगम को बनाने की बात बिलासपुर के जन घोषणा पत्र में शामिल किया गया है। पत्रकार वार्ता के द्वारा अमर अग्रवाल ने कहा कि एक दिन पहले प्रदेश के जन घोषणा पत्र में सभी वर्गों को ध्यान में रखकर घोषणाएं की गई है राज्य में 3 दिसंबर के बाद भाजपा की सरकार बनते ही इस पर अमल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!