बिलासपुर विधायक से की गई उसलापुर क्षेत्र में भाजपा नेता द्वारा सड़क पर कब्जा करने की शिकायत

कैलाश यादव

भाजपा नेता द्वारा नगर निगम द्वारा निर्मित सार्वजनिक निस्तारी रास्ते पर कब्जा जमाने की शिकायत स्थानीय लोगों ने विधायक से की है ।विधायक शैलेश पांडे को ज्ञापन सौंपते हुए बताया गया कि रेलवे विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र के पीछे उसलापुर स्टेशन के निकट लकड़ी टाल से लगती भूमि के पास सभी लोग पिछले 8-10 सालों से निवासरत है, जहां वर्तमान में भाजपा नेता किशोर कछवाहा द्वारा सार्वजनिक निस्तारी मार्ग को बाधित कर कब्जा किया जा रहा है। बताया गया कि साल 2013 में कॉलोनी वासियों द्वारा सार्वजनिक मार्ग में सीसी रोड निर्माण के लिए ज्ञापन दिया गया था। इसके बाद सामूहिक प्रयास से यहां सीसी रोड बना, जिस पर सवा आठ लाख रुपए खर्च हुए थे। उस समय पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के प्रयास से यह सड़क बना था, इसलिए बताया जा रहा है कि उनके करीबी किशोर कछवाहा द्वारा हमेशा यह दावा ठोका जाता है कि उनके ही प्रयास से सड़क बना है, इसलिए उस सड़क पर गुजरने वाले लोगों के साथ बुरा बर्ताव किया जाता है।


बताया जा रहा है कि वार्ड क्रमांक 1 से 2013 में किशोर कछवाहा ने पार्षद का चुनाव भी लड़ा था, जिसमें उसकी हर हुई थी। इस हार का बदला लेने के लिए कॉलोनी वासियों को परेशान करने का दावा किया जा रहा है। किशोर कछवाह द्वारा रास्ता रोके जाने से परेशान लोगों ने बिलासपुर विधायक से मिलकर न्याय देने की गुहार लगाई है। बताया गया कि किशोर कछवाहा के नाम पर 51 डिसमिल जमीन राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है जबकि उसने डेढ़ एकड़ जमीन पर कब्जा कर रखा है। शिकायतकर्ताओं ने जनदर्शन की कॉपी भी विधायक को उपलब्ध कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!