रात में मोटरसाइकिल में पेट्रोल खत्म हो जाने पर युवकों ने मांगी मदद, लेकिन मदद के नाम पर चाकू से कर दिया जानलेवा हमला

आलोक मित्तल

संकट में एक दूसरे की मदद करना हम भारतीयों की पहचान है, लेकिन तेजी से शायद हम अपना चरित्र बदल रहे हैं ।मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म हो जाने पर कुछ युवक देर रात को मोटरसाइकिल लेकर पैदल ही जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने एक युवक से मदद मांगी तो उसने मदद करने की बजाय चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
सकरी मिडिल स्कूल के पास रहने वाला लखन केवट अपने कुछ दोस्तों के साथ अपने दोस्त सुदर्शन को छोड़ने कोनी गया था। उसके बाद सभी दोस्त वापस लोखंडी लौट रहे थे। रास्ते में लोखंडी ओवर ब्रिज के पास उनके मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म हो गया। इसी दौयान मोटरसाइकिल को धक्का देने के लिए कहने पर सूरज केवट का लखन केवट के साथ विवाद हो गया जो देखते ही देखते झगड़े में तब्दील हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि सूरज केवट ने अपनी जेब में रखे चाकू को निकालकर लखन केवट पर वार कर दिया। लखन के दोस्त विवेक शर्मा ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उसे भी जान से मारने की नियत से उस पर भी चाकू से हमला कर उसे भी घायल किया गया। इसके बाद बेलसरी तखतपुर निवासी 24 वर्षीय सूरज केवट मौके से भाग गया। घायलों को रात में ही अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज आरंभ किया गया। घायलों को रायपुर रिफर कर दिया गया। इलाज के बाद 29 जुलाई की रात घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने कुछ ही घंटों में बेलसरी तखतपुर से आरोपी सूरज केवट को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!