

नवरात्र में देवी मंदिरों में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब शुभ मुहूर्त में प्रज्वलित हुए आस्था के दीप नौ दिनों तक शहर में भक्ति मय देवी मंदिरों में अखंड ज्योति ज्वारा के साथ जसगीतो से हो रही आराधना श्री सिद्ध शक्तिपीठ शीतला माता मंदिर के पुजारी गोपाल कृष्ण रामानुज दास ने बताया देवी शक्ति का महापर्व नवरात्र मां जगत जननी कि उपासना आराधना से होंगे सकल मनोरथ पूर्ण नवरात्र में देवी के नवरुपों का होगा विशेष पूजा अर्चना प्रथम दिन मां शैलपुत्री के रुप का स्मरण कर प्रारंभ किया गया अनुष्ठान प्रति दिन दुर्गा सप्तशती पाठ जप तप के साथ मां को नौ दिनों तक लगेंगे विशेष भोग मंदार के पुष्पों से होगी पुष्प अर्चना सोलह श्रृंगार के पश्चात् कुमकुम सौभाग्य चिन्ह

