


कोटा पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन कोटा के पास एक व्यक्ति मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। मामला संदिग्ध लगने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने महाशक्ति चौक कोटा निवासी 20 वर्षीय किशन पांडे से पूछताछ की। पुलिस को देखकर किशन पांडे घबरा गया और उसने बताया कि उसने 2 स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी किया था। पुलिस ने उसके पास से एक स्लेटी लाल रंग का हौंडा शाइन और एक लाल और काला रंग का एचएफ डीलक्स हीरो मोटरसाइकिल जप्त किया है । इन मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट पर सीजी 15 डीके 4039 और cg10 ae 3897 दर्ज है। पुलिस इनके स्वामियों की तलाश कर रही है।
