सिटी कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा, चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद

बनियापारा जूना बिलासपुर निवासी रथींद्रनाथ गुप्ता 12 अक्टूबर की रात अपने घर के सामने अपनी मोटरसाइकिल पार्क कर सो रहा था। सुबह उठा तो देखा कि उसकी मोटरसाइकिल गायब है ।मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जूना बिलासपुर साव धर्मशाला के पास रहने वाले संदिग्ध देवेंद्र इंगले को घेराबंदी कर पकड़ा तो उसके पास मौजूद मोटरसाइकिल के संबंध में वह कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं दे पाया । पुलिस पूछताछ में उसने रथींद्रनाथ के घर के सामने से मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की। इतना ही नहीं आरोपी के पास से चोरी की अन्य और चार मोटरसाइकिल भी बरामद हुई, जिसे उसने अलग-अलग क्षेत्र से चोरी किया था। चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की कोशिश में ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस ने आरोपी की निशान देही पर उसके घर से चोरी की अन्य मोटरसाइकिल बरामद किए हैं, जिसका विवरण इस प्रकार है।

सीजी 10 ए.जी.9495 , सीजी 04 सी.व्ही. 1320 ,   (01) सी.डी डीलक्स-इंजन नंबर HA11EDB9E11729, चेचिस नंबर MBLHA11EPB9E06360, (02) हीरो होण्डा ग्लेमर ब्लू ब्लेक  क्र.सीजी 10 ई.ए. 5547 इंजन नंबर 06AAMM04240,  चेचिस नंबर 06AAMC04323, (03) हीरो होण्डा स्प्लेण्डर ब्लेक ब्लू क्र. सीजी 10 ई.ई 8351 इंजन नंबरHA10EA9HDH43284, चेचिस नंबर MBLHA10EJ9HD02482 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!