सिरगिट्टी पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है । मुखबीर की सूचना के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने मन्नाडोल तिफरा निवासी महेश कुमार ध्रुव को पकड़ा, जिसके पास से एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 जेड 9876 बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि 15 दिन पहले काली मंदिर तिफरा स्टेट बैंक के सामने से उसने यह मोटरसाइकिल चोरी की थी। पुलिस ने मोटरसाइकिल जप्त करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।